
संविधान दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह द्वारा पुलिस लाइन में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया, पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी अधिकारियों, कर्मचारीगणों को संविधान की प्रस्तावना को पढ़कर सुनाया गया और मौलिक कर्तव्यों के पालन की शपथ दिलाई गई, इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर डॉ0 प्रवीन रंजन सिंह द्वारा पुलिस कार्यालय में शपथ ग्रहण कार्यक्रम कराया गया और उपस्थित भी पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों को संविधान के कर्त्तव्यों का पालन करने की शपथ दिलाई गई।