
जिलाधिकारी उमेश मिश्रा और पुलिस अधीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह ने जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान बैरक, महिला बैरक और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया, बैरक निरीक्षण के दौरान बंदियों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को सुना गया, संबंधित अधिकारियों को कैदियों की समस्याओं के तत्काल निस्तारण करने के निर्देेश भी दिये गये, बच्चों के खाने की व्यवस्था आदि के संबंध में जानकारी लेते हुए भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए, स्वास्थ्य सुविधाओं और साफ-सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने को कहा, निरीक्षण के दौरान डीएम ने जेल अधीक्षक को मानक के अनुरूप कैदियों को समस्त सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए|