
नजीबाबाद के किसान सहकारी चीनी मिल में चल रहा किसानों का धरना समाप्त हो गया, बता दें कि बकाया गन्ना भुगतान की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन तोमर गुट के जिलाध्यक्ष चौधरी विपिन कुमार, युवा जिलाध्यक्ष चौधरी विशाल बालियान के नेतृत्व में कार्यकर्ता अनिश्चितकालीन धरने पर किसान सहकारी चीनी मिल में बैठे हुए थे, उपजिलाधिकारी और मुख्य गन्ना अधिकारी ने किसानों का समझाने का प्रयास किया, लेकिन किसान बकाया गन्ना भुगतान का पैसा किसानों के खाते में आने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए, किसानों का धरना 9 दिन चला जिसके बाद दसवें दिन प्रशासनिक अधिकारियों से बातचीत के बाद किसानों का धरना समाप्त हो गया, साथ ही किसानों ने अपनी मांगों को लेकर उपजिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह को ज्ञापन भी सौंपा, इस दौरान चंद्रपाल सिंह, डा. निर्दोष कुमार, चौधरी चंद्रवीर सिंह, आदिल कुरैशी, लक्ष्य चौधरी, हर्ष चौधरी, सुमित चौधरी, अल्ताफ अहमद सहित भारी संख्या में किसान मौजूद रहे।