
नहटौर में कृषि विभाग की ओर से ब्लॉक परिसर में कृषि मेले का आयोजन किया गया, जिसका षुभारंभ भाजपा विधायक ओमकुमार ने फीता काटकर किया, ब्लॉक परिसर में आयोजित कृशि मेले में पशुपालन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, गन्ना विभाग, स्वयं सहायता समूह व प्राइवेट कीटनाशक व खाद बीज के दुकानदारों ने अपने अपने स्टाल लगाकर सेवाओं का प्रचार प्रसार किया, विधायक ओमकुमार ने सभी स्टालों का निरीक्षण करते हुए जानकरी भी ली, आयोजित मेले में संबोधन ने विधायक ओमकुमार ने कहा कि सरकार की ओर से कई संचालित योजनाओं से लोगों को लाभ मिल रहा है और सरकार किसानों को लाभ देने के लिए कई योजनाएं चला रही है, जिसमें किसान सम्मान निधि से किसानों को आर्थिक लाभ दिया जा रहा है, इस मौके पर पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ अनुराग चौधरी, एडीओ कृशि रक्षा सत्य प्रकाश, ब्लॉक प्रमुख पुत्र शुभम, सुभाष सिंह, मोहित कुमार, पुनीश कुमार, अरविंद चौधरी, अनुभव धीमान, कपिल देव, सुभाष सैनी आदि मौजूद रहे।