
नजीबाबाद विधानसभा के ग्राम जटपुरा के रविदास मंदिर में भारतीय जनता पार्टी के अनुसूचित मोर्चा द्वारा सामाजिक बैठक का आयोजन किया गया, मुख्य अतिथि भाजपा की प्रांतीय पार्षद लीना सिंघल ने बैठक में बड़ी संख्या में उपस्थित अनुसूचित समाज की महिलाओं को उनकी सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा के लिए चलाई जा रही केंद्र और प्रदेश सरकारों की योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि नजीबाबाद की जनता पिछले कई सालों से विकास के लिए त्रस्त है और क्षेत्रीय सपा विधायक केवल कुछ ही लोगो में सिमट कर रह गए हैं जबकि क्षेत्र की तमाम सड़के खस्ताहाल हैं और कई गांव के लिए संपर्क पुलों का निर्माण होना है जिनका कोई भी प्रस्ताव प्रदेश सरकार के पास नहीं भेजा गया है लीना ने क्षेत्र के विकास के लिए आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी को अपना समर्थन और वोट देकर विजय श्री दिलाने की अपील करते हुए उनके दुख सुख में हर समय उपलब्ध रहने का वादा किया, लीना सिंघल ने कहा कि देश में मोदी प्रदेश में योगी और नजीबाबाद में लीना सिंघल बहन बेटी के सम्मान के लिए मैदान में हैं और हर समय उपलब्ध और समर्पित हैं लीना सिंघल ने सती प्रथा से मुक्ति के लिए राजा राम मोहन राय और तीन तलाक से मुक्ति के लिए आधुनिक युग परिवर्तक नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हुए भाजपा की सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास की नीति की तारीफ करते हुए भाजपा के साथ चलने का आह्वान किया, लीना सिंघल ने इस अवसर पर महिलाओं को भाजपा का पटका पहनाकर भाजपा की सदस्यता दिलाई और उनका स्वागत किया, बैठक में नीतू, सुनीता देवी, मंजू देवी, शैलजा देवी, सुमन, संगीता, देवेंद्र सिंह, धीरज, विष्णु, मुन्नू सिंह, कलवा आदि लोग उपस्थित रहे।