नजीबाबाद में द्वारिकेश समूह के आर.आर. मोरारका पब्लिक स्कूल में 15 वां दीर्घकालीन सेवा सम्मान समारोह हर्षोल्लास से मनाया गया, समारोह के मुख्य अतिथि द्वारिकेश शुगर इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड की द्वारिकेशईकाइ के उपाध्यक्ष के.पी. सिंह रहे, मां सरस्वती की उपासना कर वंदे मातरम गीत के साथ समारेाह का शुभारम्भ किया गया, बता दें कि द्वारिकेश समूह अपने उन कर्मचारियों एवं अधिकारियों को जिन्होंने द्वारिकेश परिवार के सदस्य के रूप में दस वर्षो एवं 25 वर्षो का कार्यकाल पूर्ण कर लिया है, उन्हें सम्मनित करने के उद्देश्य से इस दीर्घकालीन सेवा समारोह का आयोजन करता है, जो कि पिछले 14 सालों से इसी तरह किया जा रहा है, बता दें कि इस साल द्वारिकेशपरिवार से जुड़े 61 सदस्यों ने 25 वर्षो का कार्यकाल पूरा कर लिया है, और 95 सदस्यों ने अपना 10 वर्षो का कार्यकाल पूरा कर लिया है, साथ ही आर.आर. मोरारका पब्लिक स्कूल के दो अध्यापक जिन्होंने अपना 20 वर्ष तथा 1 अध्यापक जिन्होंने अपना 10 वर्षो का कार्यकाल पूरा कर लिया है, उन्हें स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, साथ ही सभी सम्मानित सदस्यों को भी स्मृति चिन्ह और पुरूस्कार भेंट किये गये, इस दौरान कार्यक्रम में संस्थान के अधिकारी, कर्मचारी स्कूल स्टाफ और छात्र मौजूद रहे।