आगरा जैसा ताजमहल अब मध्य प्रदेश भी बन गया है, मुगल सम्राट शाहजहां ने मुमताज महल की याद में आगरा में जो ताजमहल बनाया था वो तो दुनिया के सात अजूबों में से एक है, आपको जानकार हैरानी होगी कि हुबहू ऐसा ही ताजमहल मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में भी बन गया है, बता दें कि मध्य प्रदेश शहर के शिक्षाविद व उद्योगपति आनंद प्रकाश चौकसे ने आगरा के जैसा ही ताजमहल अपनी पत्नी को बुरहानपुर में बनवाकर तोहफे के तौर पर दिया हेै, बता दें कि मुगल इतिहास के अनुसार षाहजहां की पत्नी मुमताज की मौत बुरहानपुर में ही हुई थी, तब शाहजहां ये महल ताप्ती नदी के किनारे बनवाले वाले थे लेकिन ये किसी वजह सें नही बन पाया, ये ताजमहल बाहर से जितना आकर्षक बना हुआ है अंदर से भी उतना ही लाजवाब है, इस ताजमहल में 4 बैडरूम, एक किचन, एक लाइब्रेरी और एक मैडिटेशन रूम हैं, इस ताजमहन में आगरा के ताजमहल के जैसे मीनारे भी बनी हुई हैं, बता दें कि ये ताजमहल बनाना इतना आसान नही रहा, इस ताजमहल को बनाने वाले कारीगर सबसे पहले आगरा के ताजमहल को देखने गये, जहां उन्होंने ताजमहल की बारिकियों को समझा, उसके बाद इस ताजमहल को बनाया गया है, ये ताजमल 90 वर्ग मीटर में बना हुआ है, गुंबद की उंचाई 29 फीट है, इस ताजमहल का फ्लोरिन राजस्थान के मकराना और फर्नीचर मुम्बई के कारागीरों से तेैयार करवाया गया है, इस ताजमहल की नक्काषी बंगाल और इंदौर के कलाकारों से करवाई गई है, इस ताजमहल की अंदर और बाहर इस तरह लाइटिंग की गई है कि ये रात के अंधेरे में भी असली ताजमहल की तरह चमकता दिखाई देता है, अब हम जानकारी लेते हैं आनंद चौकसे से जिन्होंने ये ताजमहल अपनी पत्नी को तोहफे में दिया है, फिलहाल यह ताजमहल सोषल मीडिया पर छाया हुआ है, अब यह भी पर्यटकोें के लिए आगरा के ताजमहल की तरह ही एक आकर्शक का केंद्र होगा।