
धामपुर में द गोल्डन वर्ल्ड एनजीओ द्वारा महिलाओं और बच्चों के लिए अभियान चलाया गया, आपको बता दें कि गोल्डन वर्ल्ड चैरिटेबल ट्रस्ट की स्थापना कोरोना काल में मदद के उद्देश्य से चलाई गई थी, जिसमें बच्चों को मुफ्त सिलाई सिखाई जाती है, सिलाई सिखाई जाने के बाद बच्चों को निशुल्क सिलाई मशीन भी दी जाती है और घर में पड़े बेकार कपड़ों को उपयोग में लाया जाता है, जैसे सिलेंडर का कवर, साड़ी का कवर, बैग आदि बनाए जाते है, साथ ही सभी को खेती करने के बारे में भी विषेश जानकारी दी जाती है और अचार व मुरब्बे भी बनाने सिखाए जाते हैं फिर उसी सामान को बेचकर बच्चों की निशुल्क मदद की जाती है, इस दौरान कार्यक्रम की संस्थापक मनोज कुमार वसुधा, प्रवेश कुमारी, पूजा भारद्वाज, जिला अध्यक्ष जनपद बिजनौर ओमवती भारद्वाज, संगीता अग्रवाल, अलका, कविता, सुधा, तमदन, मनीषा वर्मा, पुष्पा चौहान, आदि मौजूद रही।