
चांदपुर के गुलाब सिंह हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा अंतर महाविद्यालय कबड्डी महिला एवं पुरुष प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, प्रतियोगिता का शुभारंभ महाविद्यालय के आजीवन अध्यक्ष कुंवर धीरेंद्र प्रताप सिंह ने फीता काटकर किया, इस दौरान पुरूश वर्ग मेे सुभाष चंद्र हाउस, भगत सिंह हाउस, वीर अब्दुल हमीद, विवेकानंद हाउस, यूपी योद्धा हाउस, छाछरी हाउस, पटना हाउस एवं दिल्ली हाउस नामक टीमों ने प्रगतिभाग किया, जिसमें दिल्ली हाउस विजेता एवं भगत सिंह हाउस उपविजेता रही, वहीं महिला वर्ग में रानी लक्ष्मीबाई हाउस, अहिल्याबाई हाउस, बेगम हजरत महल हाउस, दुर्गा भाभी हाउस, मदर टेरेसा हाउस, पीटी उषा हाउस, सानिया मिर्जा एवं पीवी सिंधू हाउस ने सहभागिता की जिसमें इसमें सानिया मिर्जा हाउस विजेता एवं रानी लक्ष्मीबाई हाउस उपविजेता रही|