नजीबाबाद में विवेकानंद एजुकेशन एवं कल्चरल फाउंडेशन की सीबीएसई कक्षा 12 की फर्स्ट टर्म एकाउंटेंसी की बुक का विमोचन किया गया, बता दें कि कोरोना ने षिक्षा के क्षेत्र के साथ साथ सभी क्षेत्रों को बहुत प्रभावित किया है, जिसके तहत विवेकानंद फाउंडेषन के अध्यक्ष डॉ. परमिल कुमार और सचिव डॉ. अनुराग ने इस बार होने वाली सीबीएसई की वाणिज्य परीक्षा को लेकर एक विषेश सैंपल पेपर तैयार किया है, जिसका विमोचन नजीबाबाद में किया गया, बता दें कि ये पेपर पूरे भारतवर्श में सीबीएसई की मान्यता प्राप्त विद्यालय और विदेशो के लिए एमोजन पर भी उपलब्ध है, इस पेपर में फाउंडेशन के सभी सदस्यों का पूर्ण सहयोग है, और इसका उद्देष्य भविश्य में स्कूल कॉलेज खोलकर गरीब एवं असहाय बच्चों को बेहतरीन षिक्षा प्रदान करना है।