धामपुर हरिद्वार रेलवे मार्ग पर एक युवक की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गई, बता दें कि धामपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम अलादीन भटपुरा निवासी दयाराम सिंह के पुत्र की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई, बताते चलें कि मृतक पत्थर घिसाई का काम करता था, जो सुबह के वक्त अपने घर से निकला और रेलवे क्रासिंग पार करते वक्त मुरादाबाद की ओर से हरिद्वार की ओर जा रही ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर दर्दनाक मौत हो गई, इस घटना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हेै, साथ ही बता दें कि मृतक के दो बेटी और एक माह का एक बेटा है, युवक की मौत के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है|