
नगीना में पुलिस ने शराब माफियाओं पर शिकंजा कसा है, बता दें कि पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह द्वारा अवैध शराब बनाने वालों के खिलाफ अभियान चलाये जा रहे हैं जिसके तहत ही नगीना देहात थाना क्षेत्र के गांव बवनपुरा में पुलिस ने घर में छापेमारी कर अवैध शराब बनाने वाले एक आरोपी को गिरफ़्तार किया है, पुलिस ने आरोपी के पास से 40 लीटर अवैध शराब और 200 लीटर लाहन भी बरामद किया है, पुलिस ने आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया है और मामले की कार्यवाही में जुट गई है।