
नहटौर में अपनी मां के साथ बाइक द्वारा शादी में शामिल होने जा रहे युवक की बाइक में टैंकर ने टक्कर मार दी, आपको बता दें कि स्योहारा थाना क्षेत्र के गांव मुकुरपुरी निवासी सरताज अपनी मां अनीसा के साथ बाइक से नहटौर के गांव दबखेड़ी शादी में शामिल होने के लिए आ रहा था, जैसे ही उनकी बाइक गांव आकू निकट पहुचीं तो पीछे से तेज रफ्तार टैंकर ने बाइक में जबरदस्त टक्कर मार दी, जिससे अनीसा की मौके पर ही मौत हो गई व सरताज मामूली रूप से घायल हो गया, हादसे के बाद टैंकर चालक मौके से फरार हो गया, महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया, सूचना पर पहुचीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।