
धामपुर के नहटौर रोड स्थित प्रयास चौक पर नवनिर्मित पुलिस चौकी का आज उद्घाटन किया गया, उद्घाटन समारोह में पुलिस अधीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह उपस्थित रहे, पण्डित दिनेश चंद्र भारद्वाज द्वारा पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर पुलिस चौकी का उद्घाटन किया गया, पुलिस अधीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह द्वारा फीता काटकर पुलिस चौकी का उद्घाटन किया गया, पुलिस अधीक्षक का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया, बता दें कि चौकी का निर्माण जन सहयोग से किया गया है, इस चौकी का उद्देश्य किसी भी अपराधिक गतिविधि को रोकना है] इस दौरान उपजिलाधिकारी विजय वर्धन तोमर, पुलिस क्षेत्राधिकारी अजय अग्रवाल, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह, चेयरमैन राजू गुप्ता, विजय गुप्ता, डा.एनपी सिंह, उदित जैन, प्रमोद राठी, अरविंद चौहान, राकेश चौधरी, डा.दिनेश कुमार, दुष्यंत राणा, आदित्य कुमार एडवोकेट, अजय मित्तल मुन्ना, अरुण चौधरी एडवोकेट, गजेंद्र शर्मा, अतुल चौहान, सरदार सतवंत सिंह सलूजा, सतमीत सिंह मन्नी, राघव षरण गोयल आदि शामिल रहे।