
नहटौर के मोहल्ला नया बाजार में जीएसटी का पंजीकरण कराने के लिए एक कैंप लगाया गया, जिसमें जीएसटी के असिस्टेंट कमिश्नर प्रवीण कुमार, वाणिज्य कर अधिकारी अशोक कुमार ने कैंप में आए व्यापारियों से कहा कि जीएसटी का पंजीकरण कराने पर सरकार की ओर से 10 लाख का दुर्घटना बीमे का लाभ मिलता है, इसके अलावा पंजीकरण व्यापारी ही सरकार की ओर से मिलने वाली अन्य सुविधाओं का लाभ ले सकता हैं, आयोजित कैंप में व्यापारियों ने उनके सामने आने वाली समस्याओ को भी अधिकारियो के समक्ष रखा, जिस पर जीएसटी अधिकारियों ने समस्याओं के समाधान के निस्तारण के बारे में विस्तार से बताया, इस दौरान जीएसटी अधिकारी और व्यापारी मौजूद रहे।