
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य प्रशिक्षण विभाग की महानिदेशक डॉक्टर कल्पना सिंह ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया, इस दौरान उन्होंने अस्पताल में स्थित एसएमसी सेंटर और अल्ट्रासाउंड रूम का बारीकी के साथ निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान डीजी ने पाया की जिलाअस्पताल में मरीजों के लिए चलाए जा रही सभी सुविधाएं सुचारू रूप से जारी है और अस्पताल के मरीज सरकार द्वारा संचालित स्वास्थ्य सेवाओं से लाभान्वित हो रहे हैं, साथ ही बता दें कि यह उनका रूटीन निरीक्षण था, जहां सभी कार्य संतोशजनक होते हुए पाये गये, निरीक्षण के दौरान जिला अस्पताल में सीएमओ, महिला अस्पताल सीएमएस और पुरुष अस्पताल के सीएमएस मौजूद रहे।