नहटौर के ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के प्रांगण में मेडिकल की अखिल भारतीय नीट परीक्षा में पूरे देश में 257 वीं रैंक प्राप्त करने वाली स्कूल की पूर्व छात्रा और वर्ष 2019-20 की सी.बी.एस.ई. की जनपद बिजनौर की टॉपर कु0 प्रियांशी डबास के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, पूरे देष में अपने माता पिता और अपने स्कूल का नाम रोषन करने वाले प्रिंयाषी डबास को मुख्य अतिथि धामपुर नगर पालिका की पूर्व चेयरमैन एवं ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल की प्रबंध निदेशिका लीना सिंघल और प्रधानाचार्य रंजन त्यागी द्वारा बुके और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया, साथ ही प्रियांषी के पिता उदयवीर सिंह और माता राखी देवी को फूल माला पहनाकर सम्मानित किया, इस अवसर पर स्कूल अध्यापक इदरीस अहमद, महेश ठाकुर, अमित शर्मा, ललित कुमार, फ़रजाना खातून, महबूब आलम, अज़ीम अहमद, कल्पना राजपूत, चारू सिंह आदि उपस्थित रहे, कार्यक्रम का संचालन ए0टी0एल0 इंचार्ज त्रिमोहन गंगोत्री ने किया।