बिजनौर के ग्राम चौकपुरी और छोहय्या नंगली के किसानों ने जिला गन्ना अधिकारी कार्यालय पहुंचकर अपनी माँगो को लेकर डीसीओ का घेराव किया, उन्होंने डीसीओ को ज्ञापन देकर कहा कि उक्त ग्राम की किसान पिछले 16 वर्षों से बिलाई चीनी मिल में गन्ने की आपूर्ति करते चले आ रहे हैं, इस बार भी वे उसी चीनी मिल में आपूर्ति करना चाहते हैं जबकि विभाग उनका सेंटर बदलना चाहता है, किसानों ने मांग की है कि उनका गन्ना बिलाई शुगर मिल में ही आपूर्ति कराया जाए जिससे किसानों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े।