बिजनौर में कार्तिक मास में लगने वाले गंगा स्नान मेले से पहले सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए पुलिस प्रशासनिक अधिकारी दारानगर गंज पहुंचे, जिलाधिकारी मिश्रा, एसपी डॉक्टर धर्मवीर सिंह, एसपी सिटी डॉ प्रवीण रंजन सिंह और जिला पंचायत अध्यक्ष साकेन्द्र प्रताप सिंह व अन्य अधिकारियों ने गंगा घाट पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया, बता दें कि गंगा स्नान पर गंगा घाट पर श्रृद्धालुओं की भी भारी भीड़ देखने को मिलती है, जिसके लिए किसी भी श्रृद्धालु को कोई भी समस्या न हो और सभी की सुरक्षा की जा सके इसके लिए ही गंगा घाट पर प्रषासनिक अधिकारियों ने पहुंचकर सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया, साथ ही संबंधित अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश भी दिये।