
कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में एक अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी, बाइक पर दो लोग सवार थे, अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर घायल हो गया, इस घटना के बाद मौके पर लोगों की भी भीड़ जमा हो गई, मौके पर पुलिस भी पहुंची, घायल हुए युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया और मृतक के षव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए भेजा।