धामपुर में गुरू नानक देव जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष में नगर में प्रथम प्रभात फेरी निकाली गई, प्रभात फेरी में पूर्व राज्यमंत्री ठाकुर मूलचंद चौहान मौजूद रहे, ठाकुर मूलचंद चौहान का फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया, उन्हें सिख संगत द्वारा तलवार भेंट की गई, सिख संगत द्वारा शाल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया, साथ ही ज्ञानी रघुवीर सिंह को भी शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया, इस दौरान सरदार अमरजीत सिंह एडवोकेट, देवेंद्र सिंह सलूजा, सतवन्त सिंह सलूजा, अमरजीत सिंह सिडाना, गुर शरण सिंह मोहन, एस. पी. सलूजा, डॉ गुरमीत सिंह जुनेजा, आशु जुनेजा, गुरचरण सिंह चावला, रवींद्र सिंह सिडाना, हरपाल सिंह चावला, मनजीत सिंह, जोगेंन्द्रपाल सिंह, सतपाल सिंह सिडाना, ज्ञानचंद जुनेजा, गगन दीप चावला, वेद प्रकाश, देवेंद्र सिंह मोंगा, सिंदर मोंगा, गुरदीप चावला, सहित महिलाएं और सिख संगत मौजूद रही।