चांदपुर में एक युवती को तीन तलाक देने और मारपीट करने का मामला सामने आया है, बता देें कि थाना क्षेत्र के मौहल्ला पतियापाड़ा निवासी गुलफशा की शादी 2019 में जिला हापुड़ के पिलखुवा थाना क्षेत्र निवासी अरमान अहमद के साथ हुई थी, गुलफषा के परिजनों ने शादी में लगभग 12 लाख रूप्ये का खर्च किया था साथ ही मोटरसाईकिल, सोने की जेवर सहित अन्य सामान उपहार के तौर पर भी दिया था, लेकिन ससुराल वाले इन सब से खुश नहीं हुए और पीड़िता का पति तथा ससुराल वाले 15 लाख रूप्ये और एक अल्टो कार की मांग करते आ रहे थे मांग पूरी न होने पर महिला को प्रताड़ित करते रहते थे|
ससुराल पक्ष के उत्पीड़न से तंग आकर पीड़िता अपने मायके आकर रहने लगी थी लेकिन बीती 18 अक्टूबर को उसके ससुराल वालों ने उसके मायके जाकर उसके साथ मारपीट की और उसको तीन तलाक दे दिया, जिसके बाद पीड़िता ने उत्पीड़न से तंग आकर चांदपुर थाने में ही आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है, जिसके बाद पुलिस ने महिला के पति और ससुर को गिरफ़्तार कर लिया है।