
नूरपुर में पिछड़ा वर्ग सम्मेलन का आयोजन किया गया, कार्यक्रम का आयोजन नूरपुर विधानसभा क्षेत्र से संभावित प्रत्याशी डॉ0 कुंतेश सैनी के नेतृत्व में किया गया, पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में भारी संख्या में समाज के लोग और समाजवादी पार्टी के समर्थक मौजूद रहे, सम्मेलन में आगामी 11 नवंबर को मुजफ़्फरनगर में होने वाले विशाल कश्यप महासम्मेलन में पहुंचने का भी आहवान किया गया, बता दें कि कश्यप महासम्मेलन को सम्बोधित करने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मुजफ़्फरनगर पहुंचेगे, सभा में शामिल वक्ताओं ने कहा कि समाजवादी पार्टी पिछड़ो को सम्मान देने वाली पार्टी है, टिकिट किसी का भी हो हर सीट पर स्वयं अखिलेश यादव चुनाव लड़ रहे हैं, और सभी से आने वाले चुनावों को अखिलेष यादव को जिताकर समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने का भी आहवान किया, इस दौरान सम्मेलन में सपा के जिलाध्यक्ष राशिद हुसैन, महिला सभा जिलाध्यक्ष प्रभा चौधरी, पूर्व प्रदेश सचिव फिरोज मार्षल, पिछड़ा वर्ग के जिलाध्रूख बीके कश्यप, काकुल यादव, डॉ0 यशपाल सैनी, तेजपाल सैनी, गंगाराम सैनी, शीशपाल प्रजापति सहित भारी संख्या में सपा समर्थक और ग्रामीण मौजूद रहे, सभा का संचालन फिरोज मार्शल , और अध्यक्षता तेजपाल सैनी प्रधान ने की।