
काष्ठकला केंद्र एक जनपद एक उत्पाद योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश राज्य आजीविका संचालन एवं सहयोग महात्मा विदुर फूडक्राफ्ट फाउंडेशन हौसला समय सहायता समूह द्वारा बिजनौर के विकास भवन परिसर में हस्तकला से बनाए गए सामानों की दुकान खोली गई, हस्तकला की दुकान का उद्घाटन मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह ने नारियल फोड़कर किया और उसके बाद जिलाधिकारी उमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह ने भी संयुक्त रूप से फीता काटकर किया, इस दौरान कार्यक्रम में सीडीओ केपी सिंह सहित पुलिस अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।