नजीबाबाद एक बेटे ने अपनी मां और बहन पर जानलेवा हमला किया, जिसमें मां की मौत हो गई, और बहन का उपचार चल रहा है, पूरा मामला नजीबाबाद थाना क्षेत्र के जाब्ता गंज चौकी क्षेत्र का है जहां बीती देर रात रामपाल यादव के 25 वर्षीय शुभम यादव की अपने घर में पैसे लेनदेन को लेकर कहासुनी हो गई, देखते ही देखते कहासुनी मारपीट में बदल गई जिसमें गुस्साए शुभम यादव ने अपनी मां और बहन पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये, परिजनों ने दोनों को गंभीर हालत अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से मां सविता की हालत चिंताजनक देख हुए मेरठ रेफर कर दिया गया, जिसकी रास्ते में ही मौत हो गई जबकि बहन चंचल का उपचार चल रहा है, सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने भी षव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है|