इनरव्हील क्लब धामपुर रॉयल्स द्वारा गोद लिए गांव ग्राम गजुपुरा में ग्राम प्रधान के निवास पर ग्रामीण महिलाओं के साथ इस वर्ष की थीम पिंक फर्स्ट व शेरोज़ के हेल्थ एंड हाईज़ीन के अंतर्गत तम्बाकू छोड़ो का जागरूकता कार्यक्रम किया जिसमें गांव की महिलाओं को दंत चिकित्सक डॉ मनमीत कौर ने तम्बाकू से होने वाले नुकसान के बारे में विस्तार से जानकारी दी, डॉ मनमीत ने बताया की तम्बाकू का किसी भी प्रकार का सेवन सेहत के लिए हानिकारक होता है, ये धीरे -धीरे हमारे शरीर में ऑक्सीज़ लेवल कम कर देता है और तम्बाकू से कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी हो सकती है, वरिष्ठ सदस्या सरिता गोयल ने भी महिलाओं को तम्बाकू कम करने और छोड़ देने के लिए किए जाने वाले उपायों के बारे में जानकारी दी, इसके साथ रचना गुप्ता ने व्यक्तिगत स्वच्छता का महत्व ग्रामीण महिलाओं को बताया, सोनिका गुप्ता की अध्यक्षता में क्लब द्वारा यह कार्यक्रम महिलाओं को ध्यान में रखकर करने का उद्देश्य था कि यदि गाँव की महिलाऐं इसके बारे के जागरूक होंगी तभी वो अपने परिवार के पुरुषों को भी तंबाकू के सेवन से रोक पाएंगी, क्लब द्वारा व्यक्तिगत स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए सैनिटरी नैपकिन पैड, टूथ पेस्ट ,टूथ ब्रश व साबुन ,मास्क आदि का वितरण भी किया गया, इस प्रोजेक्ट की प्रोजेक्ट चेयरमैन रचना गुप्ता व डॉ मनमीत कौर रहीं, कार्यकम में श्वेता मेहरोत्रा, यशिका गुप्ता ,ज्योति अग्रवाल, आरती जैन, शालिनी मित्तल आदि सदस्याएं उपस्थित रहीं।