धामपुर में भारतीय किसान यूनियन भानु गुट के कार्यकर्ता इकट्ठा होकर धामपुर उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे, बता दें कि कार्यकर्ता अपनी कई मांगो को लेकर उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे, कार्यकर्ताओं ने बरसात के पानी से बर्बाद हुई फसलों का मुआवजा दिये जाने, गन्ने का भुगतान शीघ्र कराये जाने, लखीपुरखीरी प्रकरण में आरोपियों को पद से हटाये जाने सहित कई मांगे करते हुए सिंचाई विभाग के एस.डी.ओ. धनंजय कुमार को ज्ञापन सौंपा और अपनी मांगो से अवगत कराया, इस दौरान भाकियू भानु गुट के कार्यकर्ता मौजूद रहे।