बिजनौर में किसानों ने कलेक्ट्रेट पहुँचकर लखीमपुर में शहीद हुए किसान मामले को लेकर गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को पद से हटाने के लिये प्रदर्शन शुरू कर दिया है, कलेक्ट्रेट जा रहे किसानों को नुमाइश ग्राउंड पर पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर रोकने का प्रयास किया तो किसानों ने पुलिस बेरिकेड्स तोड़ दी और पुलिस के साथ जमकर झड़प हुई बाद में किसान कलेक्ट्रेट पहुंचे, किसानों ने कलक्ट्रेट परिसर में प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया, किसानों ने कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नही होगी तब तक किसानों का प्रदर्शन जारी रहेगा, इस दौरान कलैक्ट्रेट में भारी संख्या में किसान दिखाई दिये।