धामपुर में जश्न-ए-ईद मिलाद उन नबी के मौके पर नासिर मिया के मजार पर चादर पौशी कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे बानि- ए-जुलूस मोहम्मदी मिया, मोहम्मद सईद कादरी साहब, कारी उस्मान खान, ईमाम नुरी मस्जिद-कारी साबिर, नगर काग्रेस अध्यक्ष वसीउलर्हमान, जिला उपाध्यक्ष सुधीर कुमार एड, नगर उपाध्यक्ष नदिम नज़ाकत खॉ, शब्बन अली, शेर अली, नसीम मंसूरी, आबिद सलमानी, ने सभी जायरीनो का स्वागत किया, इस दौरान रिफाकत अहमद, वसीम अहम, शमीम अहमद, इकरार अहमद, मोहम्मद मिया साहब, निसार अहमद, अहमद हसन, आसिफ आदि मौजूद रहे।