धामपुर में शिवसेना मण्डल प्रमुख एडवोकेट आर.के. आर्य के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत नाथाडोई के नंदगांव मेे स्थाई पक्का बांध का निर्माण करने और गांव के समीप बनाये जा रहे अस्थाई बंधे के निर्माण मेे लाखों रूप्ये के घोटाले को लेकर ग्रामीणों ने धामपुर उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर नारेबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन किया, बता दें कि ज्यादा बारिश होने के कारण ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है ग्रामीणों की फसले भी खराब हो जाती है, जिसको लेकर ही ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी धीरेंद्र कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा है और सरकार से कार्यवाही की मांग की है।