धामपुर नगर में स्थित एमआईटी ग्रुप ऑफ एजुकेशन के परिसर में तृतीय श्री श्री शारदीय महादुर्गोत्सव 2021 के तीसरे दिन विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की गई, शाम के वक्त बतौर मुख्य अतिथि विश्व हिंदू महासंघ के प्रदेश मंत्री डॉ इंद्रदेव सिंह रहे, सर्वप्रथम डॉ इंद्रदेव सिंह के कौषल्या देवी ने टीका लगाया, मुख्य अतिथि ने धुनूची आरती की, महिलाओं ने धुनूची नाच किया, मुख्य अतिथि को दिनेष चंद नवीन, अनिल शर्मा अनिल, हिमांशु विश्वास द्वारा गले में पटका पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया, वहीं दूसरी ओर बाल कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये, कार्यक्रम का संचालन हिमांशु विश्वास ने किया, सभी कलाकारों को समिति के पदाधिकारों को मेडल देकर सम्मानित किया गया, इस दौरान भारी संख्या में भक्त गण और गणमान्य लोग मौजूद रहे, इसी कड़ी में विचार गोष्ठी का अनिल शर्मा अनिल के संयोजन में आयोजन किया गया, विचार गोष्ठी का शुभारम्भ अनिल शर्मा ने किया विचार गोष्ठी में सर्वप्रथत सरस्वती वंदना नरेंद्र अनाम द्वारा प्रस्तुत की गई, उसके बाद विचार गोष्ठी में मेघा अग्रवाल, विभोर अग्रवाल, डॉ भूपेंद्र अनाड़ी द्वारा सभी ने अपने विचार रखे, इस दौरान विचार गोश्ठी में नजीबाबाद से श्याम प्रकाश एवं प्रमोद, धामपुर सें अल्पना जैन, राम सिंह सैनी, सुमन, डॉ सुरेंद्र, डॉ. अमित गुप्ता, दिनेष चंद नवीन, डॉ एस.के. विष्वास, आदि मौजूद रहे, विचार गोष्ठी में भाग लेने वाले सभी लोगों को गले में पटका पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया, रात्रि के समय पूजा अर्चना कर फलों की बलि दी गई, बता दें कि मा दुर्गा ने जिस तरह महिशासुर की बलि दी, उसी तरह महादुर्गोत्सव में रवि प्रताप सिंह द्वारा पेठा, गन्ना, संतरा, खीरा, आदि फलों की बलि दी गई।