
धामपुर शुगर मिल में पेराई सत्र 2021 से 22 के लिए ब्वायलर पूजन कराया गया, शुगर मिल के 170 टन ब्वायलर नं 2 पर पूजन सम्पन्न हुआ, विधि विधान से पूजन कर ब्वायलर में अग्नि प्रवेश कराय गया, पूजन प्रधान प्रबंधक इंजीनियरिंग बी.वी. यादव और वरिश्ठ प्रधान प्रबंधक उत्पादन अनिल शर्मा द्वारा किया गया, पूजन वेद मंत्रों द्वारा हवन यज्ञ के साथ सम्पन्न हुआ, सभी ने हवन यज्ञ में आहूति दी, शुगर मिल के उपाध्यक्ष एम.आर.खान ने सभी श्रमिको और कर्मचारियों को ब्वायलर पूजन की बधाई दी, इस अवसर पर ओमबीर सिंह, मुकेश कश्यप , जितेश गुप्ता, सत्यवीर सिंह, विजय गुप्ता, राकेश कुमार सिंह, लवकुश चौहान, विनीत कुमार सिंह, हारून खान, सुदर्शन कुमार, समरपाल सिंह, संजय त्यागी, डॉ पंकज श्रीवास्तव, राजेश कश्पय, कपिल देव, तरूण राणा, योगेद्र सिंह, मुनीस कुमार आदि लोग मौजूद रहे, ब्वायलर पूजन में इंजीनियर विकास कुमार, गुरूसेवक, सोहित राय, हरप्रीत, यमन सैनी व अन्य कर्मचारी रामपाल सिंह, धमेंद्र, उत्तम सिंह, चंद्रशेखर , मौहम्मद शमीम , हरिशंकर , ब्रह्म कुमार, दलवीर सिंह, नरेश कुमार आदि का सहयोग रहा।