बिजनौर के नूरपुर इलाके के अस्करीपुर में महा हिंदू एकता धर्म सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें हिंदू सेना राष्ट्रीय अध्यक्ष व पंचदश जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी प्रबोधानंद गिरी रहे, स्वामी प्रबोधानंद गिरी के सम्मेलन में पहुंचने पर फूल माला पहनाकर और फूलों की वर्षा कर उनका स्वागत किया, महा हिन्दू एकता धर्म सम्मेलन में हिदू हित पर चर्चा की गई, इस मौके पर महामंडलेश्वर प्रबोधनन्द गिरी ने अपने संबोधन में कहा की हिंदू हित का मतलब हिंदू धर्म के हितों की रक्षा करना है, इस दौरान भारी संख्या में भक्तों ने पहुंचकर लाभ उठाया।