
नजीबाबाद में एक युवक द्वारा पानी की टंकी पर चढ़ने का मामला सामने आया है, युवक के टंकी पर चढ़ा होने की सूचना के बाद आम जनता की भी युवक को देखने के लिए भीड़ लग गई, आपको बता दें कि थाना क्षेत्र की आदर्श नगर कॉलोनी की टंकी पर एक युवक चढ़ गया, जब लोगों की इस बात की जानकारी मिली तो सभी की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई, इस युवक को उतारने के लिए सभी ने प्रयास किये लेकिन ये युवक नीचे नही आया, यहां तक कि लोगों ने टंकी के नीचे जाल भी बिछा दिया, इसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, सूचना मिलने पर पुलिस क्षेत्राधिकारी गजेंद्र पाल सिंह , थाना प्रभारी और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची, पुलिस कर्मचारियों ने स्थानीय लोगों की मदद से अपनी जान जोखिम में डालकर टंकी के ऊपर चढ़ कर इस युवक को नीचे उतारा, युवक के पास से मिले आधार कार्ड से युवक की पहचान हुई, ये युवक नजीबाबाद थाना क्षेत्र के राजगढ़ भागूवाला गांव का रहने वाला कपिल है, ये युवक टंकी पर क्यो चढ़ा इसका भी पता नही लग पाया है, पुलिस ने युवक को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया है, युवक की रिपोर्ट आने के बाद ही उसके टंके के ऊपर चढ़ने का पता लग सकता है।