नजीबाबाद में ग्राम प्रधानों की एक बैठक का आयेाजन किया गया, जिसमें ग्राम प्रधानों को हो रही सभी दिक्कतोें की चर्चा की गई और अपनी मांगो को लेकर उपजिलाधिकारी के नाम संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा, ग्राम प्रधानों ने ग्राम प्रधान निधि से 30 प्रतिशत की कटौती की जा रही है जिस पर रोक लगाये जाने, ग्राम प्रधान का मानदेय ग्राम प्रधान के सचिव से अधिक किये जाने, प्राथमिक विद्यालयों में मिड डे मील की कन्वर्जन कॉस्ट बढ़ायी जाने, ग्राम पंचायत सहायक कम डाटा एंट्री ऑपरेटर और सामुदायिक शौचालयों मे कार्यरत सफाई कर्मी के वेतन की व्यवस्था ग्राम प्रधान निधि से न कराकर अलग से कराई जाने, मनरेगा के अन्तर्गत कराये जाने वाले कच्चे कामों से तीन वर्ष का प्रतिबंध हटाकर इसे व्यवहारिक रूप् से किये जाने, ग्राम पंचायत हेतु बनाये जाने कलस्टर अव्यवहारिक है जिस कारण सचिव मनमानी करते हैं उसमें सुधार किये जाने की मांग करते हुए तहसील को ज्ञापन सौंपा, ग्राम प्रधानों ने कहा कि जब तक उनकी मांगे पूरी नही होती है तब तक सभी ग्राम प्रधान अपने कार्यों से विरत रहेंगे, साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी मांगे जल्दी पूरी न होने पर ग्राम प्रधान संगठन बड़े स्तर पर कार्यवाही करने को बाध्य होगा जिससे पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।