
स्योहारा के नगर पालिका परिषद सभागार में आजादी का 75 वां अमृत महोत्सव मनाया गया, स्वच्छता में सहयोगी देने वाले शहरवासियो को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया, नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी ए.पी. पाण्डेय ने सभी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया, ताकि शहरवासियो को स्वच्छता के लिए प्रेरणा मिल सके, और क्षेत्र साफ और स्वच्छ रह सके, इस मौके ओमप्रकाश सिंह, मुकुल दीप, हरीओम सिंह, मोहम्मद शान, मोहम्मद फ़ैयाज़, दिलशाद, जुवेशी , अनिता शर्मा, चांदनी रईस, नोशाद, अमित कुमार सहित नगर पालिका कर्मी मौजूद रहे।