धामपुर शुगर मिल में श्रमिकों कर्मचारियों का वैक्सीनेशन किया गया, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धामपुर के चिकित्सा प्रभारी डॉ मनीष शर्मा के सहयोग से धामपुर शुगर मिल में कोविड 19 वैक्सीनेशन के लिए कैंप लगाया गया, जिसमें शुगर मिल के श्रमिकों, कर्मचारियों, अधिकारियों के वैक्सीन लगाई गई, कैंप का उद्घाटन मिल के उपाध्यक्ष एम आर खान ने किया, कैंप को सफल बनाने में धामपुर शुगर मिल की चिकित्सकीय टीम का सराहनीय योगदान रहा, कैंप में लगभग 283 लोगों को वैक्सीन लगाई गई, इस दौरान इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ पंकज श्रीवास्तव, चीफ फार्मासिस्ट कमल सिंह पवार, जीएम इंजीनियरिंग बी.पी. यादव, एचआर हेड सुदर्शन कुमार एवं मिल प्रबंधक विजय गुप्ता उपस्थित रहे।