धामपुर में समाजवादी छात्र जागरूकता अभियन के अंतर्गत आर.एस.एम. पी.जी. डिग्री कॉलेज में सदस्यता अभियान चलाया गया, समाजवादी छात्र जागरूकता अभियान समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेष यादव और समाजवादी छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह देव के निर्देशानुसार पूरे प्रदेश में चलाया जा रहा है जिसके तहत आज धामपुर में सदस्यता अभियान चलाया गया, सदस्यता अभियान में समाजवादी पार्टी के पूर्व राज्यमंत्री ठाकुर मूलचंद चौहान ने कई छात्रों ने समाजवादी छात्र सभा की सदस्यता भी ग्रहण कराई, कार्यक्रम में समाजवादी छात्र सभा से जुड़ने के लिए सभी छात्रों से सुझाव भी लिये गये और सभी के सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं जैसे कि लैपटॉप वितरण, 1090 वूमेन हैलपलाइन, 108 एंबुलेंस आदि से अवगत कराया गया, इस दोरान कार्यक्रम के प्रभारी के रूप में छात्र सभा के प्रदेश सचिव फाजिल मलिक, मुदित गुप्ता, छात्र सभा के जिलाध्यक्ष विशाल यादव, जिला महासचिव इमरान नवाज, ब्लॉक अध्यक्ष राजन चौधरी, विधानसभा उपाध्यक्ष कुणाल ठाकुर, नाजिम मलिक, सहित समाजवादी छात्र सभा के सदस्य मौजूद रहे।