
धामपुर के भगत सिंह चौक पर उत्तर प्रदेश युवा साहित्यकार संघ धामपुर द्वारा शहीदे आज़म भगत सिंह की जयंती पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, सभा के मुख्य अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष राजू गुप्ता रहे, सभा की अध्यक्षता ज्ञानी रघुवीर सिंह ने की, सर्वप्रथम राजकुमार वर्मा ने वंदना प्रस्तुत की, सभा में भगत सिंह की मूर्ति पर सभी ने माला पहनाकर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की, साथ ही नारे भी लगाये, सभा में सरदार सतवंत सिंह सलूजा, दीप सौरभ पार्थ, नरेंद्र अनाम आदि ने अपने विचार रखे, सभा का संचालन अरूण शर्मा अरूण ने किया, सभा को सफल बनाने में सरदार अमर जीत सिंह, यषपाल तुली, एस.के. राजपूत, हरिकांत शर्मा , विजय जैन, विभूतिकांत शर्मा , हिमांशु विश्वास , विक्रम राणा, पवन, आदि का सहयोग रहा।