
बिजनौर कोर्ट परिसर में सघन चैकिंग अभियान चलाया गया, आपको बता दें कि जिला बिजनौर का प्रशासन हमेशा सतर्क रहता है लेकिन राजधानी दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में हुए गोलीबारी कांड को लेकर बिजनौर जिला प्रशासन ज्यादा अलर्ट है, जिसके तहत ही कोर्ट परिसर में पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर, तहसीलदार सदर द्वारा डॉग स्कव्यॉड, पुलिस, पीएसी बल, क्यू.आर.टीम के साथ सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से सघन चैकिंग अभियान चलाया गया, चैकिंग के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों को भी चेक किया गया साथ ही कोर्ट परिसर में कार्यरत पुलिस कर्मचारियों को सतर्कता के साथ ड्यूटी के करने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।