बिजनौर में आगामी त्यौहारों को देखते हुए क्षेत्र में पैदल मार्च किया गया, पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह के नेतृत्व में भारी पुलिस फोर्स के साथ पैदल मार्च निकाला गया, प्रधानमंत्री द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के उद्देश्य महिला सशक्तिकरण के तहत चलाये जा रहे मिषन षक्ति फेज 3 के अन्तर्गत महिलाओं को सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए भी पैदल मार्च निकाला गया, आगामी त्यौहारों को लेकर महिलाओं में सुरक्षा और विश्वास का भाव पैदा हो इस पैदल मार्च का मुख्य उद्देश्य रहा, साथ ही शरारती तत्वों मेें पुलिस के लिए खौफ पैदा करने के लिए भी क्षेत्र में पैदल गश्त किया, आम जन को भी महिलाओं की सुरक्षा के लिए जागरूक किया गया, पैदल मार्च के दौरान पुलिस अधीक्षक सहित भारी पुलिस बल तैनात रहा।