स्योहारा मे भारी पुलिस बल के साथ चैकिंग अभियान चलाया गया, आपको बता दें कि 24 सितंबर से 30 सितंबर तक सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है, इस कार्यक्रम के तहत स्योहारा थाना अध्यक्ष आशीष कुमार तोमर ने भारी पुलिस बल के साथ नगर के मुख्य मार्गाे पर वाहनों की चेकिंग की, थानाध्यक्ष ने बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चालकों को सख्ती के साथ चेतावनी दी और हेलमेट पहनने को लेकर हिदायत दी, कुछ बाइक सवारों के चालान भी काटे गए, इसके अलावा पुलिस ने चार पहिया वाहनों की भी सघन चेकिंग की, इस दौरान थाना अध्यक्ष सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा।