स्योहारा में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर ब्लाक परिसर में गरीब कल्याण दिवस, किसान कल्याण दिवस के अवसर पर किसान मेला एवं कृषक जागरुकता गोष्ठी का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक अशोक राणा व ब्लाक प्रमुख उज्जवल चौहान रहे, कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथ ने फीता काटकर किया, गोष्ठी में प्रधानमंत्री द्वारा चलाई गई योजनाओं से लाभांवित लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किये गये, इस मौके पर विधायक अशोक कुमार राणा ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय की कल्पना ‘‘अंत्योदय’’ को देश में साकार रूप प्रदान हो चुका है, देश के असहाय एवं गरीब वर्ग के लोग जन कल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों से भरपूर लाभ प्राप्त कर रहे है, देश के लाखों निर्धन-असहाय लोग आयुष्मान, मुफ्त राशन, उज्ज्वला योजना, मुफ्त गैस कनेक्शन, प्रधानमंत्री आवास, किसान सम्मान निधि सहित अनेक कार्यक्रम एवं योजनाओं से लाभान्वित हो रहे हैं। इस दौरान लाभार्थियों को अनाज और पौष्टिक आहार भी वितरित किये गयें, कार्यक्रम में भी विभिन्न प्रकार के स्टॉल्स लगाये गये, विधायक ने मेले में मौजूद लोगों से जानकारी ली, कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख उज्जवल चौहान ने की, इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी अखिलेश कुमार, एडीओ आशीष कुमार, एडीओ दिनेश कुमार, खाद्य निरीक्षक नीरज कुमार, थाना प्रभारी आशीष कुमार, प्रधान संघ अध्यक्ष दीपक सिसौदिया, भाजपा जिला मंत्री सुरेन्द्र प्रजापति, मंडल अध्यक्ष सुरेश चंद, देवराज सिंह कविराज सिंह, विवेक कुमार सहित लाभार्थी मौजूद रहे।