
स्योहारा में थाना परिसर में समाधान दिवस का आयोजन किया गया, समाधान में शिकायतकर्ताओ ने आकर अपनी समस्याएं सुनाई, समाधान दिवस में पहुंचे धामपुर पुलिस क्षेत्राधिकारी ने समाधान दिवस में आने वाले फरियादियों की समस्याओं को सुना, इस मौके पर 2 दर्जन से अधिक समस्याएं जिनका मौके पर निस्तारण भी कर दिया गया, इस मौके पर थाना अध्यक्ष आशीष कुमार तोमर, एसएसआई देवेंद्र सिंह और राजस्व विभाग के कर्मचारी अधिकारी मौजूद रहे, पुलिस क्षेत्राधिकारी ने कहा कि थाने में आने वाली समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण करना पुलिस की पहली कार्यशैली में आता है किसी भी शिकायतकर्ता को परेशानी का सामना ना करना पड़े इस बात का पुलिस को विशेष ध्यान रखना चाहिए, इस दौरान भारी संख्या में शिकायतकर्ता भी मौजूद रहे।