स्योहारा के गन्ना विकास समिति प्रांगण में चल रहे 10 दिवसीय किसान समस्या समाधान दिवस मेले का समापन हो गया, इन 10 दिनों में लगातार स्योहारा गन्ना समिति में एस.सी.डी.आई. विरेंद्र नाथ सहाय, विशेष सचिव प्रदीप कुमार शर्मा, लेखाकार जावेद शम्स ने किसानों की समस्याओं को सुना और उनकी समस्याओं का निस्तारण किया गया|