
बिजनौर जिले की बेटी काजल ने यूपीएससी परीक्षा पास की 202 रैंक पाकर अपने गांव और जिले का नाम देश भर में रोशन किया, बिजनौर जिले के हीमपुर थाना इलाके के गांव फतेहपुर कलां के रहने वाले देवेंद्र सिंह की बेटी काजल सिंह ने यूपीएससी की परीक्षा पास कर अपना ही नही बल्कि अपने माता पिता दादा दादी का नाम भी रोशन किया है|
आपको बता दें कि देवेंद्र सिंह के कोई लड़का नही है दो बेटियां है लेकिन काजल के पिता देवेंद्र सिंह को बेटा न होने का कोई गम नही है, बल्कि काजल के पिता अपनी बेटी को ही अपना बेटा मानकर पढा रहे थे, यूपीएससी में परीक्षा पास कर बिजनौर जिले की बेटी काजल सिंह ने 202 रैंक प्राप्त की है, जिसके चलते काजल सिंह का आईपीएस बनना लगभग तय है|काजल की सफलता पर परिवार और रिश्तेदारो में खुशी की लहर दौड़ रही है, घर पर बधाई देने वालो का भी तांता लगा हुआ है, सभी लोगों ने उनके घर पर पहुंचकर उन्हें बधाई दी और मिठाई खिलाकर ख़ुशी मनाई|