बिजनौर में जिला मुख्यालय पर एआईएमआईएम पार्टी के कार्यकर्ताओ ने जमकर नारेबाज़ी करते हुए प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया, आपको बता दे एआईएमआईएम कार्यकर्ताओ ने मुजफ्फरनगर में हुई मौलाना कलीम सिद्दीकी की गिरफ़्तारी के विरोध में राज्यपाल के नाम संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौपा, मौलाना कलीम को उत्तर प्रदेश एटीएस ने धर्मांतरण के गिरोह में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया था, जिसको लेकर पार्टी के कार्यकर्ताओ में रोश व्याप्त है, एआईएमआईएम कार्यकर्ताओ ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी की, कार्यकर्ताओं ने एआईएमआईएम जिंदाबाद और मोैलाना कलीम सिद्दीकी को रिहा करो नारे भी लगाये और मौलाना कलीम सिद्दीकी को जल्द रिहा करने की मांग राज्यपाल से की, इस दौरान भारी संख्या में एआईएमआईएम पार्टी के समर्थक और कार्यकर्ता मौजूद रहे।