बिजनौर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर जनपद स्तरीय गरीब कल्याण दिवस एवं किसान कल्याण मेला और जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के परिवहन मंत्री अशोक कटारिया रहे, गरीब किसान कल्याण गोष्ठी के दौरान प्रदेश के परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने किसानों को कृषि यंत्र वितरित किए और चाबिया भी दी, साथ ही ट्रैक्टर, रोटावेटर, ट्राला और अन्य कृषि यंत्र की चाबियां लाभार्थियों को सौंपी है गई, परिवहन मंत्री ने भाजपा सरकार की उपलब्धियों की भी जानकारी दी, और कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार ने गरीब बेसहारा लोगों के कल्याण के लिए जो योजनाएं संचालित की हैं उनका फायदा गरीब बेसहारा और छोटे बड़े सभी किसान उठा रहे हैं। अटल बिहारी वाजपेई की सरकार में कृषि कार्ड संचालित किए गए थे जो किसानों के विकास में एक मील का पत्थर साबित हुए हैं, सभी किसान और गरीब बेसहारा लोग जिनको सरकारी योजनाओं का लाभ दिया गया है उसका अपने क्षेत्र में जाकर सदुपयोग करें और अपनी जीविका चलाएं ताकि उनके बच्चों का भविष्य अच्छा और सुंदर बन सके। सरकार की मंशा है कि गरीब बेसहारा लोगों को सरकार की योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ पहुंचे, इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी केपी सिंह, जिलाधिकारी उमेश मिश्रा सहित भारी संख्या में किसान और क्षेत्र के गणमान्य लोग शामिल रहे।