
धामपुर के शुगर मिल में निशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया, शुगर मिल के डिस्पेंसरी में दुर्गा सिटी हॉस्पिटल के डायरेक्टर आशीष कुमार सिंह के सौजन्य से तथा डॉ अनिल दास के नेतृत्व में उनकी टीम के द्वारा शुगर मिल के श्रमिकों, कर्मचारियों, अधिकारियों तथा उनके परिवार जनों का निशुल्क मेडिकल परीक्षण किया गया|
कैम्प में लगभग 185 लोगों ने अपने अपने स्वास्थ्य का परीक्षण कराया, जिसमें हृदय रोग, जनरल फिजिशियन, स्त्री रोग हड्डियों से संबंधित रोग से पीड़ित मरीजों को चिकित्सीय परामर्श दिया गया, दुर्गा सिटी हॉस्पिटल के डॉक्टर फिरोज, तूलिका तिवारी आदि ने श्रमिकों कर्मचारियों का परीक्षण करके उन्हें आवश्यक सलाह प्रदान की, कैंप में फ्री में ईसीजी की जांच, ब्लड प्रेशर की जांच तथा शुगर की जांच की गई, कैंप में आने वालों को नि:शुल्क दवाईयां भी उपलब्ध कराई गई, कैंप का उद्घाटन मिल के उपाध्यक्ष एम. आर. खान ने किया, इस मौके पर फैक्ट्री के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ पंकज श्रीवास्तव, मुख्य फार्मासिस्ट कमल सिंह पवार, राजेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे, कैंप को सफल बनाने में मिल प्रबंधक विजय कुमार गुप्ता, एचआर हेड सुदर्शन कुमार, राजेश कश्यप, बलिराम सिंह, विशेष शर्मा सहित यूनियन के पदाधिकारियों का विशेष योगदान रहा।