
धामपुर में श्री गोरी शंकर मन्दिर कमेटी खारी कुआ धामपुर की नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया, आपको बता दें कि कमेटी द्वारा 14 अक्टूबर को निकलने माँ भगवती की 52 वी विशाल शोभायात्रा की रूप रेखा तैयार करने के लिए एक मीटिंग का आयोजन किया गया, मीटिंग में सर्वसम्मति से भव्य रूप से शोभायात्रा निकालने का निर्णय लिया गया, उसके बाद 2 साल के नवीन कार्यकाारिणी का गठन भी किया गया, जिसमें सर्वसम्मति से संजय जैन को अध्यक्ष मनोनीत किया गया।